ब्यूरो रिपोर्ट रमेश गुर्जर
भीलवाडा ! आम आदमी पार्टी के नेता राकेश पाल ने बताया कि भीलवाडा के वार्ड नं 25 मे लगभग 15 से 20 दिन पहले सडक की खुदाई की गई लेकिन इस कार्य को अब शायद ठंडे बस्ते मे डाल दिया गया है कार्य अभी रुका हुआ है मुख्य सडक टुटी होने के कारण यहा दिन मे तो कम लेकिन रात मे अक्सर एक या एक से अधिक दुर्घटना जरूर घटीत होती है प्रशासन,पार्षद,विधायक इस पर ध्यान देवे देश की रक्षा के लिये हमारे पास एक विश्व स्तरीय नेता और सैना दोनो मोजूद है लेकिन देश के अन्दर के प्रशासन पर शायद ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार फेल होती दिख रही है उदाहरण आपके सामने है भीलवाडा मे भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार द्वारा मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान का मखोल उडाया जा रहा हे आम आदमी पार्टी भीलवाडा के राकेश पाल ने वार्ड 25 मे टुटी हुई सडक को व कचरे को जल्द से जल्द ठीक करवाने की मांग की