भीषण गर्मी में सैकड़ों किमी की पैदल यात्रा कर चीताखेड़ा में पहुंचें जैन संत, 28 मई को महामांगलिक मालवा के नंदन कोटी- कोटी वंदन जयकारों के साथ सोमवार को आचार्य भगवंत श्री मृदुरत्न सागर सूरीश्वर जी महाराजा का हुआ भव्य मंगल प्रवेश होगा

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

दशरथ माली चीताखेड़ा

26 मई। स्थानीय गांव में श्री मुनि सुव्रत स्वामी जैन श्वेताम्बर श्री संघ चीताखेड़ा के तत्वावधान में भोपावर तीर्थोंद्वारक मालव भूषण परम् पूज्य आचार्य भगवंत श्री नवरत्न सागर सूरीश्वर जी म.सा.की रोग शौक नाशक महामांगलिक प्रदाता वागड़ विभूषिण वात्सल्य वारिधि परम् पूज्य आचार्य भगवंत श्री मृदुरत्न सागर सूरीश्वर जी महाराजा के द्वारा आगामी दिवस 28 मई 2025 बुधवार को प्रातः 9 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय चीताखेड़ा में पहली बार परिसर में उपस्थित जैन समुदाय को सर्व संकट हरनारी मनोवांछित पूर्ण करने वाली विविध मंत्रों से परिपूर्ण आधी व्याधि उपाधि निवारक महान चमत्कारी महामांगलिक सुनाया जाएगा। उक्त आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रहे हैं।
उपरोक्त जानकारी जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन श्री ट्रस्ट सचिव कारुलाल झातरिया ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि यह महामांगलिक न केवल एक धार्मिक आयोजन हैं, बल्कि यह संतों भगवंतों की तपस्या, अनुशासन और समाज को आध्यात्मिक मार्ग पर चलने की प्रेरणा का प्रतीक है। कहा कि भीषण गर्मी में सैकड़ों किलोमीटर दूर की पदयात्रा तय कर चीताखेड़ा पहुंच कर ये संत हमें यह सिखाते हैं कि सच्ची साधना में न समय मायने रखता है,न मौसम। चीताखेड़ा पहली बार इस ऐतिहासिक महामांगलिक महोत्सव के अवसर का साक्षी बनने जा रहा है, जहां धर्म,तप और संस्कृति का संगम एक नई ऊंचाई पाने जा रहा है।
श्री झातरिया ने बताया कि वागड़ विभूषिण वात्सल्य वारिधि परम् पूज्य आचार्य श्री मृदुरत्न सागर सूरीश्वर जी महाराजा चीताखेड़ा में धर्म की अलख जगाने और तप की पराकाष्ठा को जीने वाले जैन आचार्य भगवंत संत का 26 मई सोमवार को चीताखेड़ा में एक ऐतिहासिक महामांगलिक आयोजन के लिए ढ़ोल ढमाकों के साथ… मालवा के नंदन कोटी- कोटी वंदन….,गुरुजी हमारे आएं हैं- नई रोशनी लाएं हैं….., गुरुजी हमारो अंतरनाथ- हमने आपको आशीर्वाद….., जैनम जयती – शासनम ….., महावीर स्वामी जी की जय आदि जयकारों के साथ गांव के विभिन्न मार्गों से भव्य मंगल प्रवेश (पदार्पण ) हुआ। 28 मई को चीताखेड़ा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में भोपावर तीर्थोंद्वारक मालव भूषण परम् पूज्य आचार्य भगवंत श्री नवरत्न सागर सूरीश्वर जी म.सा.की रोग शौक नाशक महामांगलिक महोत्सव में पदार्पण हो रहा है जहां अपने मुखारविंद से महामांगलिक का रसपान करायेंगे। इस महोत्सव की सबसे खास बात यह है कि आचार्य भगवंत श्री मृदुरत्न सागर सूरीश्वर जी महाराजा के मुखारविंद से महामांगलिक सुनने अलग-अलग कोनों से साध्वी श्री एवं साधू भगवंत कई किलोमीटर दूर पैदल यात्रा तय कर भीषण गर्मी में चीताखेड़ा शामिल होंगे। महामांगलिक महोत्सव में संगीत कार देवेन्द्र पंवार (लाला मस्ताना) के कलाकारों द्वारा अत्याधुनिक वाद्य यंत्रों की मधुर स्वरलहरियों के साथ आयोजित कार्यक्रम में संगीत के स्वर की छटा बिखेरेंगे। जैन श्री संघ चीताखेड़ा ने क्षेत्र के समस्त जैन अनुयायियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में महामांगलिक महोत्सव में शामिल होकर धर्म लाभ लें।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube