पूर्व सनातन धर्म मंडल अध्यक्ष की जल सेवा का सराहनीय कार्य

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

भानपुरा नि.प्र.बीती रात तेज हवाओं एवं बारिश से पूरे नगर एवं आप पास के क्षेत्र में पेड़ो के गिरने से विद्युत सप्लाई बंद हो गई, लेकिन रोज अपने घर की कुइयां से मोटर लगाकर पूरे मोहल्ले को स्वच्छ पेयजल पिलाने वाले श्री सनातन धर्म मंडल के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सोनी ने विपदा के सामने घुटने न टेकते हुए अपने खर्च पर तथा समाज सेवी राजू बघेरवाल का सहयोग लेते हुए जनरेटर की व्यवस्था कर पूरे मोहल्ले को बुलाकर स्वच्छ पेय जल का वितरण किया जो की जल सेवा का एक सराहनीय कार्य है, आप दोनों के इस पुनीत कार्य हेतु नगर जनों व सदर बाजार मोहल्ले के पेयजल लाभार्थियों ने पूर्व श्री सनातन धर्म मंडल भानपुरा अध्यक्ष व वार्ड 11 के पूर्व पार्षद भूपेंद्र कुमार सोनी का आभार व्यक्त करते हुए बाबा महाकाल का आशीर्वाद उन पर हमेशा बने रहने की प्रार्थना की।
चित्र,… जरनेटर लगा कर जल सेवा करते हुए

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube