भानपुरा नि.प्र.उत्कृष्ट स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जनपद पंचायत भानपुरा की ग्राम पंचायत संधारा के सरपंच चांदमल पाटीदार को म.प्र.सरकार के नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल ने एक गरिमामय कार्यक्रम में स्वच्छता प्रमाण पत्र प्रदान किया। मंदसौर जिले में स्वच्छता अभियान में सफाई कार्यक्रम में जनपद भानपुरा में ग्राम संधारा, गांधी सागर, को दोनों पंचायतों को उत्कृष्ट स्वच्छता प्रमाण पत्र राज्य मंत्री श्री पटेल के हाथों से प्रमाण पत्र संधारा के सरपंच चांदमल पाटीदार को उत्कृष्ट स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, जल व्यवस्था, आदि अभियान पंचायत को सुंदर बनाने पर सम्मानित कर शिल्ड व प्रमाण पत्र प्रदान किया। संधारा सरपंच चांदमल पाटीदार को सम्मानित किये जाने पर सभी पंचायत वासियों एवं वार्ड मेंबरों ने बधाई दी।इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, राज्य सभा सांसद बंशीलाल गुर्जर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार एवं अन्य गणमान्य जन मौजूद थे।
चित्र…
म.प्र.राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने संधारा ग्राम पंचायत सरपंच चांदमल पाटीदार को किया सम्मानित
By starhindinewslive@gmail.com
Published On:
