*24 पुलिस थानों के 102 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध अफीम डोडा चूरा, गांजा, स्मेक व एमडीएमए को पुलिस ने किया नष्ट।

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

*24 पुलिस थानों के 102 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध अफीम डोडा चूरा, गांजा, स्मेक व एमडीएमए को पुलिस ने किया नष्ट।**तस्करी में जब्त करीब 60 क्विंटल मादक पदार्थ को पुलिस ने जलाकर किया नष्ट।*चित्तौड़गढ़, 23 मई। जिले के 24 पुलिस थानों में जब्तशुदा अवैध डोडाचूरा, गांजा, स्मेक व एमडीएमए को न्यायालय से भौतिक सत्यापन व निर्णय के बाद शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी की उपस्थिति में जिला औषधि व्ययन समिति द्वारा थाना शंभूपुरा के सावा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट की कीलन में जलाकर नष्ट किया गया। पुलिस द्वारा करीब 60 क्विंटल अवैध डोडाचूरा, गांजा, स्मेक व एमडीएमए को नष्ट किया गया । पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि, जिले के पुलिस थानों के मालखाना एनडीपीएस एक्ट में जब्तशुदा मादक पदार्थों व वाहनों की वजह से लबालब भरे पड़े हुए हैं, जिससे अन्य जब्तशुदा मालों के रखने की समस्या आ रही थी। माल निस्तारण और थाने को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय की कार्य प्रणाली शाखा द्वारा संबंधित थानाधिकारियों से माल के निस्तारण के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त कर, रिकॉर्ड तैयार किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा, पुलिस निरीक्षक जोधाराम, रीडर भवंरलाल दशोरा, थानाधिकारी शंभूपुरा रामलाल उ.नि. सहित संबंधित 24 थानों के थानाधिकारी एवं मालखाना प्रभारी व कार्यप्रणाली शाखा प्रभारी एएसआई मनोज कुमार एवं कार्यालय के कर्मचारियों आदि की उपस्थिति में आवश्यक रिकॉर्ड मिलान करने के बाद मादक पदार्थों का वजन किया गया तथा संबंधित मालों के वजन करने व नष्टीकरण की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी हो इसके लिए सम्पूर्ण कार्यवाही के समय फोटोग्राफी व विडियोग्राफी करवाई गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़, सदर चित्तौड़गढ़, कोतवाली निम्बाहेड़ा, सदर निम्बाहेड़ा, गंगरार, चंदेरिया, बिजयपुर, बस्सी, कपासन, आकोला, भदेसर, भादसोड़ा, शंभूपुरा, मंडफिया, बड़ीसादड़ी, डूंगला, निकुम्भ, मंगलवाड़, रावतभाटा, बेगूं, राशमी, साडास, कनेरा व भैंसरोडगढ़ कुल 24 पुलिस थानों में दर्ज कुल 102 प्रकरणों में से 77 प्रकरणों में अवैध मादक पदार्थ 58 क्विंटल 11 किग्रा 966 ग्राम डोडा चूरा, 15 प्रकरणों में 01 क्विंटल 55 किग्रा 668 ग्राम गांजा, 02 प्रकरणों में 1 किलो 97 ग्राम 45 मिग्रा एमडीएमए, 05 प्रकरणों 155 ग्राम 348 मिग्रा स्मेक व 03 प्रकरणों में 12 किलो 231 ग्राम अन्य मादक पदार्थ को जिला पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान तस्करों के कब्जे से जब्त किया गया था। उक्त सभी 102 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थो को जिला औषधि व्ययन समिति चित्तौड़गढ़ द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट के अधिकारियों यूनिट हैड भानुप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष मानव संसाधन विभाग नितेश राठी, मुख्य सुरक्षा अधिकारी मानविजय सिंह, सुरक्षा प्रबंधक कृपानन्द झा, जनसंपर्क प्रबंधक दीपक भट्ट एवं पर्यावरण विभाग के नरेंद्र भट्ट की उपस्थिति में शुक्रवार को शंभूपुरा थाने के सावा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट की कीलन में जलाकर नष्ट किया गया।

चित्तौड़गढ़ से शरीफ खान मेव की रिपोर्ट

सम्पादक उप संपादक,,

अज़ीमुल्ला खान/दशरथ माली

9179319989/7582066951

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube