पंकज़ बैरागी रिपोर्टर सुवासरा।
सुवासरा (निप्र) सुवासरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 की सुवास शहर में सुवासरा शहर का नाम रोशन करने वाली स्थानीय निवासी स्वर्गीय मांगीलाल मैहर की सुपुत्री सुश्री कविता मेहर का दिल्ली राजधानी में 2 साल ट्रेनिंग करने के बाद कांस्टेबल का पदभार सौंपा गया। वहीं इंटर सिटी एक्सप्रेस से प्रथम बार सुवासरा आगमन पर उनका सुवासरा सर्वधर्म समाज जनों ने उनका स्वागत, वंदन,अभिनंदन किया गया। वहीं गणपति चौराहा चिंता हरण गणेश मंदिर पर सुश्री कविता मेंहऱ ने परिवार सहित गणेश जी के दर्शन किया। वहीं सुवासरा नगर में इस बिटिया के लिए खुशियां मनाई गई। वहीं ढोल धमाके आतिशबाजी बैंड बाजो डीजे के साथ इसे सुवासरा नगर के चौराहे चौराहे पर माला पहनाकर इनका स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। एक गरीब परिवार की इस बिटिया ने अपनी माता-पिता का नाम रोशन किया। सुश्री कविता मेहर ने पत्रकारो चर्चा करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर आप लोगों के आशीर्वाद एवं सुवासरा नगर वासियों के आशीर्वाद से मुझे राजधानी दिल्ली में कांस्टेबल पर देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। मैं आपकी दिल से आभारी रहूंगी। वही देश के लिए समय-समय पर निस्वार्थ भाव से देश सेवा करती रहूंगी। उक्त आशय की जानकारी समाजसेवी एवं पत्रकार पंकज बैरागी को सूचना एक प्रेस नोट के माध्यम से दी।