पंकज बैरागी रिपोर्टर सुवासरा।
सुवासरा (निप्र)। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 के शहर शामगढ़ में प्रथम बार आस्था सामाजिक सेवा संस्था शामगढ़ एवं संकल्प आईटीआई के सहयोग से ऑक्यूपेशन वाइब्रेशन चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 19-05-2025 वार सोमवार से दिनांक 24-05-2025 वार शनिवार तक। स्थान संकल्प आईटीआई पुराना पोरवाल पंचायत भवन सुवासरा रोड शामगढ़, जिला मंदसौर मध्य प्रदेश पर आयोजित किया जा रहा है। जिसका संचालन ओम प्रकाश सारण एवं एच ए आर चौधरी के द्वारा संचालित किया जा रहा है। मरीज को प्रतिदिन 15 से 20 मिनट का उपचार किया जाता है। उपचार हेतु मरीज अपने हाथ व पैर धो कर आवे। इस शिविर के 6 दिन का रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹100 है। जो कि एक बार हीं लिया जावेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें : सुनील मुजावदिया, जितेंद्र, मनीष मुजावदिया, निलेश धनोतिया, कमल यादव, पुष्कर भाई, कला सुनील मंडलीया, दीपक भाई, और भी कई जनों के माध्यम से इसे संचालित किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन शिविर कि व्यवस्था इस प्रकार है। एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेंनिंग टूर्नामेंट संस्था जोधपुर राजस्थान द्वारा विशेष चिकित्सा शिविर में मोटापा, लकवा, दम, जीवासुर, पेट का रोग, साइटीका का दर्द, साइटीका का पुराना दर्द, सर दर्द, पुराना जुकाम, जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, कंधे कमर की पीठ एडी का दर्द, आंख, नाक, कान की बीमारी, लंबाई बढ़ाना, मानसिक परेशानी, किडनी स्टोन, आदि अनेक रोगों का इलाज बिना दवा एक्यूप्रेशर थेरेपी के द्वारा किया जाएगा। समस्त जनों को इन सभी समाचार पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में पुराना पोरवाल पंचायत भवन शामगढ़, शामगढ़ रोड संकल्प आईटीआई कॉलेज पहुंचकर इस शिविर का लाभ लेवे। उक्त आशय की जानकारी समाजसेवी एवं पत्रकार पंकज बैरागी ने सुवासरा ने एक्सप्रेस नोट के माध्यम से यह जानकारी दी।