दशरथ माली चीताखेड़ा
22 मई। आसमान में गुरुवार को सुबह से ही सूर्य देव के तेवर तेज ही रहे, रौद्र रूप के चलते तेज धूप के कारण पूरा दिन भर पसीने से तरबतर हो गया। शाम ढलते ही 5:30 बजे बाद आसमान में कुछ बादल मंडराने लगे और देखते ही देखते सवा छह बजे तेज धूल भरी तेज अंधड़ चली जिसके साथ 1 मिनट तक काबुली चने के आकार के ओले के साथ तेज झमाझम बारीश शुरू हो गई। हवा का झोंका चलते ही बिजली अदृश्य हो गई। कई घंटों बिजली बंद रही। बारिश से आमजन को गर्मी से राहत मिली और मौसम खुशनुमा हो गया। बारिश इतनी तेज थी कि आम सड़कों और गलियों में नालियों गटरों में लबालब पानी बह निकला।
बारिश के कारण स्वच्छता की दुश्मन ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते नाली गटरों में लबालब कचरा भरा पड़ा रहने से स्वच्छता को पोल खुल गई है। नाली गटरों में बहने वाला पानी आम रास्ते में बहने लगा , जिससे आम रास्ते में कचरा फैल गया।