टीकमगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी
बल्देवगढ़ : नगर में रविवार की देर शाम थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई मैं लोगों से जन संवाद किया और जन संवाद के दौरान उन्होंने जनसंवाद की शुरूआत गांव-गांव मैं बिक रही अवैध शराब से की और स्वीकार किया कि अवैध शराब व अवैध नशा का कारोबार जनजागरूकता से रोका जा सकता । अगर समाज के लोग संप्राण कर लें कि अवैध शराब का कारोबार या अन्य अवैध गतिविधियां नहीं होने देना है तो उन्हें रोकना संभव है। एक व्यक्ति एक वर्ष में ₹36000 की शराब पी जाता है तो वह अपनी पूर्ण आयू में लाखो रुपए नसे में बर्बाद कर अपने स्वास्थ को खराब कर बैठता ओर दबाओ में पैसे बर्बाद करता हैं हालांकि पुलिस भी अभेद कारोबारियों पर समय समय पर कारवाही करती है। इसी प्रकार समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने और उसके लिए शिक्षा बहुत जरूरी है शिक्षित होकर ही अंधविश्वास को समाप्त किया जा सकता हैं। जनसंवाद के दौरान उन्होंने नगर की समस्याओं को लेकर जनसंवाद करते हुए समस्याओं को जाना तो उन्होंने नगर की यातायात व्यवस्था के बारे में पूछा तो सभी एक स्वर में बोले की नगर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ी हुई हैं जिससे आए दिन जाम लगता हैं । जिसपर उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा की आज से ही बस स्टैंड और बम्होरी तिराहा पर एक यातायात कर्मी को तैनात करे और सभी बस संचालकों को निर्धारित बस स्टैंड परिसर के अंदर बसों का नियमित संचालन करना सुनिश्चित करे। संवाद के दौरान नगर के अस्तव्यस्त हाथ ठेलो , टैक्सियों और सड़क पर फैले दुकानदारों की सामग्री को नगर परिषद से मिलकर तत्काल इसका निराकरण कर मुझे सूचित करे। पुलिस थाना में पुलिस बल की कमी के सवाल प