टीकमगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अवैध हथियार रखने बालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे एवं थाना प्रभारी खरगापुर निरी गोकुल प्रजापति के मार्गदर्शन चौकी देरी पुलिस द्वारा दिनांक 19/05/25 को अप क्र 164/25 धारा 303(2) बी एन एस में आरोपी रोशन पिता प्यारेलाल रैकवार उम्र 21 साल निवासी पथलोड़ी थाना राठ जिला हमीरपुर,रामदीन पिता अजुद्दी रैकवार उम्र 26 साल निवासी गैहरवार थाना ईशानगर, किशन पिता राजकुमार आदिवासी उम्र 20 साल निवासी हथनाई थाना ईशानगर जिला छतरपुर एवं घटना में प्रयुक्त पिक अप वाहन को जब्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर जे आर हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जाता है
फरार आरोपी की तलाश जारी है
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी देरी उप निरी चन्दन शाक्य, साइबर सेल प्रभारी उप निरी मयंक नगाइच, प्र आर रहमान खान, प्र आर अजय यादव,आरक्षक अविनीश यादव आर दीपक अहिरवार, आर धर्मेंद साहू , आर सलमान खान, आर चा रामसिंह यादव की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है ।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी