मनासा। रामपुरा थाना क्षेत्र के गांव जोड़मी और सोनडी गांव के बीच मंगलवार दोपहर 2 बजे करीब शासकीय अस्पताल के सामने एक दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रेक्टर से खेत में मिट्टी डालने के दौरान सड़क से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर असंतुलित हो गया। इस दौरान बोनट पर बैठे युवक विजेश पिता बंशीलाल गुर्जर उम्र 19 वर्ष निवासी फूलपुरा थाना कुकडेश्वर ने कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन उसी दौरान बड़े टायर के नीचे आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।रामपुरा थाने से मिली जानकारी के अनुसार फुलपुरा निवासी युवक विजेश गुर्जर नाली गांव के समीप खेतों में ट्रेक्टर से मिट्टी भरने का कार्य के दौरान बोनट पर बैठा था उसी दौरान यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर पहुंची रामपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक युवक के शव को रामपुरा शासकीय अस्पताल भिजवाया। जहां पर मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपूर्द किया।
ब्यूरो रिपोर्ट,,, दशरथ माली चचोर
