मिट्टी माफिया के हौसले बुलंद । केजीएफ की तरह हो रहा खनन ।कोई कार्रवाई नहीं विभाग है मोन जी हां हम बात कर रहे हैं रामपुरा तहसील की जहां। केजीएफ की तरह हो रहा तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध मिट्टी खनन । पिछली खबर का नहीं हुआ विभाग पर कोई असर। जिला स्तर से हो करवाई। रामपुरा तहसील मे जानकर भी अनजान बन बैठे अधिकारी।। सूत्र अनुसार, यह सब मिली भगत से हो रहा है मिट्टी खनन ।रामपुरा तहसील में लगभग 1 से 2 किलोमीटर के दायरे में मिट्टी माफिया का डेरा जमा हुआ दिखाई देगा।वही जिला खनिज विभाग भी है मौन आखिर क्यों नहीं हो रही कार्रवाई। तहसील में संबधित विभाग के अधिकारी तहसील में कर रहे हैं भ्रमण पर देखे को अनदेखा कर नहीं कर रहे हैं कोई कार्रवाई।। विभाग को कर रहे हैं गुमराह। रामपुरा तहसील में खनन जोरों पर नहीं हुई कोई कार्रवाई। तहसील में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि वह विभाग की नाक के नीचे से बड़े-बड़े तालाबों को कर रहे हैं खोखला। जिससे यह अंदेशा होता है कि संबंधित विभाग के निचले स्तर के अधिकारी और कर्मचारी की मिली भगत से तहसील में खनन माफिया का जमावड़ा और लाल मिट्टी खनन जोरों पर। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार किसानों को खनन माफिया के दलालों द्वारा मिट्टी की खरीद फरोक कर बेच रहे हैं कई गुना दामों में। तहसील स्तर पर बैठे अधिकारियों को नहीं दिखाई दे रहा कोई खनन कब जागेगा जिला स्तर के अधिकारी कब रुकेगा इस तरह का खनन।। जिले में बड़ी-बड़ी कार्यवाहियां देखने में मिलती है। जैसे रेत, मोरम, खनिज विभाग द्वारा कारवाइयां देखने को मिलती है पर लाल मिट्टी खनन माफिया क्यों नहीं दिखाई दे रहे। रामपुरा तहसील में लाल मिट्टी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि इनको किसी विभाग या प्रशासन का कोई डर नहीं है मिट्टी माफिया खुलेआम कर रहे हैं खनन जिम्मेदार है मोन। लगता है कि ऐसे मिट्टी खनन से विभाग अन्नभिज्ञ हैं। तहसील में मौजूद कई जेसीबी पोकलेन रामपुरा तहसील मैं मिट्टी खनन को दे रहे हैं अंजाम। किसानों की आड़ लेकर खनिज विभाग को लगा रहे हैं लाखों का चुना पिछली खबर का नहीं हुआ विभाग पर कोई असर। संबधित विभाग ने नहीं लिया कोई एक्शन जिससे अंदेशा होता है।कि सब की सह में चल रहा है इस तरह का अवैध खनन ।। पनप रहा है खनन माफिया का साम्राज्य। क्या खबर के बाद नीमच जिला खनिज अधिकारी लेंगे कोई एक्शन या फिर सभी अधिकारियों व कर्मचारी के हाथ भ्रष्टाचार ने बांध रखे हैं। तहसील के वाटर बैक एरिया से सटी हुई ग्राम पंचायतो में सक्रिय लाल मिट्टी खनन माफिया।। कब जागेगा कुंभ करनी नींद से विभाग,,
ब्यूरो रिपोर्ट,, दशरथ माली चचोर
