नीमच के आनंदीपुरा गांव में 26 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक का नाम कमलेश मेघवाल था। कमलेश रविवार रात 9 से 10 बजे के बीच 10 महीने बाद घर लौटा था।
मृतक के बड़े भाई हरीश मेघवाल ने बताया कि कमलेश घर पहुंचते ही अपने परिजनों से अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहा था। कुछ समय बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।
आनन-फानन में परिजन उसे मनासा के अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे नीमच जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान कमलेश ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद परिजनों ने बताया कि कमलेश ने एक डायरी लिखी थी, जिसमें उसने अपने साथ हुए उत्पीड़न का जिक्र किया है। डायरी में उन लोगों के नाम भी दर्ज हैं, जिन्होंने उसे प्रताड़ित किया और उसके साथ मारपीट की थी। परिजनों का आरोप है कि इन्हीं लोगों के कारण कमलेश इतना परेशान हो गया था कि उसने आत्महत्या कर ली।
परिवार ने पुलिस से मांग की है कि डायरी में लिखित सभी व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि कमलेश को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो