नई दिल्ली: कब IPL होगा बहाल, सामने आई तारीख; BCCI जल्द कर सकता है नए शेड्यूल का ऐलान

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

कमलेश आमेटा की रिपोर्ट –

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था। अब जब शनिवार को दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हो गया है तो IPL को फिर से बहाल किया जा सकता है। ऐसे में संभावित तारीख सामने आ रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अगले वीकएंड से पहले यानी 15-16 मई तक आईपीएल फिर से शुरू हो सकता है। बीसीसीआई जल्द ही नए शेड्यूल का ऐलान करेगा। बता दें, IPL 2025 के अभी तक 57 मैच खेले जा चुके हैं। PBKS vs DC मैच से ही सीजन को सस्पेंड कर दिया गया था। इस मैच से ही IPL बहाल होगा।

रिपोर्ट के अनुसार, “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) विवरण और शेष फिक्स्चर को अंतिम रूप देने के लिए एक बैठक कर रहा है, और यह विश्वसनीय रूप से समझा जाता है कि धर्मशाला को छोड़कर, मैच पूरे भारत में खेले जाएंगे।” बताया गया है कि शुक्रवार और शनिवार को भारत छोड़ने वाले अधिकांश विदेशी खिलाड़ियों को जल्द से जल्द अपनी-अपनी टीमों में शामिल होने के लिए कहा जाएगा। आईपीएल के मौजूदा 2025 संस्करण में 10 टीमों के लिए 60 से अधिक विदेशी खिलाड़ी खेल रहे हैं। अब तक कुल 57 मैच खेले जा चुके हैं और बाकी मैच भी तय समय में पूरे हो जाएंगे। बीसीसीआई आने वाले दिनों में नया शेड्यूल जारी करेगा। बता दें, IPL 2025 के सस्पेंड होने से पहले पॉइंट्स टेबल में शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस टॉप पर बनी हुई थी। वहीं उनके अलावा टॉप-4 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस हैं।चौथे पायदान के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग देखने को मिल सकती है। वहीं टॉप-3 टीमें प्लेऑफ के बेहद नजदीक है। नए शेड्यूल में फाइनल समेत प्लेऑफ के मैचों में भी बदलाव हो सकता है। पहले के शेड्यूल के अनुसार फाइनल 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube