पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखेरा में अवैध उत्खनन करते हुए तहसीलदार और पुलिस ने एक जेसीबी एवं दो ट्रैक्टरों को जप्त किया। जिस पर अवैध रेत एवं मुरम का उत्खनन करने वालो में हड़कंप मच गया।मौके से जेसीबी ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर थाना परिसर में रखा गया।जानकारी के अनुसार उक्त जेसीबी मुस्ताक खान एवं दो आईसर ट्रेक्टर संतोष कुशवाहा एवं गब्बू कुशवाहा के बताए गए।
पुलिस और तहसीलदार ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मौके से अवैध उत्खनन करते हुए जेसीबी एवं दो ट्रैक्टरों को जप्त किया। लेकिन कार्यवाही करने पर बात अटक गई।
इस संबंध में तहसीलदार डॉ. अवंतिका तिवारी से बात की गई तो उनका कहना है कि उक्त वाहन पुलिस को सुपुर्द किया गया है इस मामले में पुलिस से ही बात कर लीजिए।
वही इस संबंध में पुलिस थाना प्रभारी रवि गुप्ता के द्वारा बताया गया कि तहसीलदार के द्वारा ही कार्यवाही की जाएगी।
Star Hindi NEWS
संपादक ,, उप संपादक
अज्जीमुल्ला खान/दशरथ माली
