नई दिल्ली: भारत ने ऐसा क्या किया, जो चार दिन में ही माफी मांगने लगे शहबाज शरीफ? जानें पाकिस्तान के घुटनों पर आने की इनसाइड स्टोरी.

By starhindinewslive@gmail.com

Updated On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

11 मई रविवार 2025-26*

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (10 मई) को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया. मामले पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान पाकिस्तान से इन उल्लंघनों को दूर करने के लिए उचित कदम उठाने और स्थिति से गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ निपटने का आह्वान किया. हालांकि, 4 दिन के बाद सीजफायर की घोषणा करने से पहले भारत ने पाकिस्तान के कमर तोड़ दी थी.

भारतीय वायुसेना ने बीते 4 दिनों पाकिस्तान के लाहौर स्थित एयर डिफेंस सिस्टम को खत्म कर दिया. इसके अलावा उसके 3 एयरबेस पर ताबड़तोड़ हमला कर उनके हौसले पस्त कर दिए. उनके राडर सिस्टम को खत्म कर दिया है. ऐसा होता देख पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ माफी मांगने लगे और सीजयफायर की अपील करने लगे. भारत ने पाकिस्तान के जिन चार एयरबेस को निशाना बनाया, इनमें मुरीद चकवाल एयरबेस, नूर खान एयरबेस (रावलपिंडी), रहीम यार खान एयरबेस और रफीकी एयरबेस (शोरकोट, पंजाब) शामिल थे. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने पाकिस्तान के हवाई हमलों को निष्क्रिय कर दिया, जिसकी वजह से पाकिस्तान काफी डर गया. इस बीच शनिवार दोपहर 3:35 को पाकिस्तान DGMO का भारत के DGMO का कॉल आया. दोनों के बीच सहमति बनी की कि कोई हमला न हो. हालांकि, 12 मई को फिर से दोनों देशों के DGMO बात करेंगे. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर उनके 100 आतंकियों को मार दिया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी थी जानकारी:

भारत-पाकिस्तान की सीजफायर की घोषणा सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट की जरिए की. उन्होंने लिखा कि अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात तक चली बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. हालांकि, भारत ने सीजफायर के लिए अपनी शर्त भी रखी, जिसको अमेरिका ने माना. इससे पहले भारत ने साफ शब्दों में कह दिया था कि अगर सीमा पर से कोई भी हमला होता है तो उसे एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा. वहीं भारत के हमले को देखकर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अमेरिका को फोन लगाकर सीजफायर की मांग करने लगे, जिसके बाद मार्को रोबियो ने भारत कॉल लगाकर सारी बात बताई और सीजफायर पर सहमति मांगी.

पाकिस्तानी सेना ने मानी हमले की बात:

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने यह स्वीकार किया कि भारत ने इन तीन एयरबेसों पर फाइटर जेट्स के माध्यम से एयर-टू-सर्फेस मिसाइलों से हमला किया है. उन्होंने इसे आक्रामक कार्रवाई करार दिया, लेकिन उन्होंने नुकसान के स्तर को सार्वजनिक नहीं किया. हालांकि सूत्रों के अनुसार, रनवे, हैंगर और ड्रोन संचालन इकाइयों को भारी क्षति पहुंची है.

star Hindi NEWS

संपादक उप संपादक

अज्जीमुल्ला खान/दशरथ माली

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube