सत्यनारायण बैरागी की रिपोर्ट
हो गए। हादसा गरोठ-बर्डिया अमर के बीच एक्सप्रेसवे की एंट्री के पास हुआ। घायलों की पहचान गोपाल बंजारा और तूफान बंजारा के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 24 वर्ष है निवासी बंजारी तहसील गरोठ के रहने वाले हैं।
दोनों युवक विजय वेयरहाउस मेलखेड़ा में मजदूरी करने के बाद अपने गांव बंजारी लौट रहे थे। एक्सप्रेसवे की एंट्री के समय उनकी बाइक एक कार से टकरा गई। घायलों को पहले गरोठ के इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कार को जप्त कर थाना परिसर में लाए हैं आगे की कार्रवाई की जा रही है।