जयपुर से कमलेश आमेटा की रिपोर्ट –
जयपुर शहर एक बार फिर बम धमाके की धमकी से दहल उठा है। शुक्रवार शाम जयपुर मेट्रो की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के बाद मेट्रो स्टेशन और ट्रेनों को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई है। मेल मिलते ही पुलिस और मेट्रो प्रशासन सतर्क हो गया और बड़ी चौपड़ से मानसरोवर तक के सभी मेट्रो स्टेशनों पर सघन जांच अभियान शुरू कर दिया गया।
डीसीपी मेट्रो सुशील कुमार ने बताया कि मेट्रो संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है और सभी ट्रेनों का आवागमन सामान्य रूप से जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशनों पर कड़ी निगरानी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति का पता नहीं चला है।
इस धमकी से ठीक एक दिन पहले, एसएमएस स्टेडियम को भी ईमेल के जरिए उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसी तरह 3 अप्रैल को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट, 20 फरवरी को एसएमएस मेडिकल कॉलेज, और जयपुर एयरपोर्ट को भी धमकी मिली थी। सभी मामलों में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।