पंकज बैरागी रिपोर्टर सुवासरा।
सुवासरा(निप्र)। सुवासरा नगर मै निकला फ्लेग मार्च जो कि सुवासरा पुलिस थाना से सरस्वती शिशु मंदिर रोड होते हुए 52 क्वार्टर से सभा चौक होकर गणेश चौक होते हुए थाने पर संपन्न हुआ। नगर की जनता को आमजन में विश्वास एवं भरोसे को बढ़ाने के लिए पुलिस एवं प्रशासन की टीम द्वारा संयुक्त रूप से सुवासरा में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें उपस्थित प्रशासनिक अमला एवं अधिकारी गण अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ शिवानी गर्ग, एसडीओपी दिनेश प्रजापति, सुवासरा तहसीलदार मोहित सिंनम, जनपद पंचायत सीईओ डॉ प्रभांशु कुमार सिंह, सुवासरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति, रुनिजा चौकी प्रभारी रितेश नगर, पुलिस थाना के सभी स्टॉफ भी मौजूद रहे।