टीकमगढ़ बल्देवगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी
17 मतदान केंद्र पर डाले गए वोट
टीकमगढ़ जिले में 17 मतदान केंद्र पर वंशकार समाज के जिला अध्यक्ष का निर्वाचन किया गया जिसमें पांच उम्मीदवार अपने-भाग्य का फैसला आजमा रहे हैं जिसमें अध्यक्ष पद हेतु कमलेश बंशकार नारायण दास वर्मा प्रीदीप बरार मयंक वर्मा लाल जी वर्मा भाग का फैसला आजमा रहे हैं सुबह से 17 मतदान केदो पर मतदाताओं का आना शुरू हो गया और अपने वोट डाले बल्देवगढ़ नगर के हरिजन बस्ती वार्ड नंबर 7 में बूथ नंबर 6 मैं वैलिड पेपर वोट डाले गए जिसमें ढाई सौ मत पड़े शांति व्यवस्था के लिए पुलिस मौजूद रहा