मानसा से रमेश गुर्जर की रिपोर्ट
ग्राम हिमाड़ काकड़ भूमि बीच में होने के बाद भी पटवारी दूसरे सर्वे नंबर पर बता रहा कब्जा और पट्टा
मनासा पटवारी गिरदावर की मिली भगत से ग्राम काकड़ भूमि के बाद भी दूसरे ग्राम की राजस्व भूमि पर करवा रहे कब्जे मामला मिली जानकारी के अनुसार नीमच जिले के उपखंड मनासा के रामपुरा तहसील के ग्राम पंचायत बनड़ा और ग्राम पंचायत देवरान का जहा साठ गांठ राजनीति डर दबाव के चलते एक गरीब को लगातार
परेशान किया जा रहा है जहा पक्ष और विपक्ष दोनों ही के गांव अलग अलग है राजस्व विभाग में दोनो गांव की काकड़ भूमि बीच में है ऐसे में पटवारी की मिली भगत से गिरदावर और तहसीलदार सहित सभी
एक तरफा अनुचित आदेश पारित करवा कर गोतम पिता मांगीलाल बंजारा उसके पुत्रो पर जूठी हरिजन एक्ट में कई बार फसाया गया मेरे आधिपत्य क्रय की भूमि सर्वे नंबर 776 है
यह सब काम पटवारी की मिली भगत से किया जा रहा है गोतम बंजारा ने बताया की पटवारी द्वारा मुझसे भी पैसे मांगे गए थे जो मेरे द्वारा नही देने पर पटवारी द्वारा गलत जानकारी प्रतुत कर मुझे परेशान किया जाकर मेरे खेत खाली पड़े है एक साल से मेरी भूमि पड़त है और बसंती बाई पति मांगीलाल मेघवाल की सर्वे नंबर 47/224+2 भूमि बनड़ा पंचायत में आकर राजस्व विभाग द्वारा ग्राम काकड़ भूमि पर पिंडोरा भी बनाया हुआ है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा उज्जैन की गई है। परंतु मेरी अभी तक कोई सुनवाई न होकर परेशान किया जा रहा है शासन प्रशासन के उच्च अधिकारी से अपील करता हूं की मेरे प्रकरण में बहुत बड़ी त्रुटि पटवारी गिरदावर द्वारा दी गलत जानकारी से मुझे बेदखली किया जा रहा है जिसकी एवज में मुझसे 5 लाख की मांग की थी नही देने पर इस प्रकार से अनीति की जा रही है जब की मेरे द्वारा यह भूमि गब्बा बंजारा से क्रय कर रजिस्ट्री नामांतरण राजस्व विभाग द्वारा किया गया है