टीकमगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी
खास में अनुविभागीय
अधिकारी श्रीमति भारती देवी मिश्रा जी के मुख्य आतिथ्य व श्री मातादीन त्रिपाठी समाजसेवी की अध्यक्षता में तहसीलदार श्रीमति अंबितका तिवारी सरपंच श्री सोनू तिवारी के विशेष आतिथ्य में तालाब गहरी करण कार्य का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित फ़ूल माला पहनाकर किया गया। उसके बाद तालाब का भूमिपूजन कर कार्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री ललित शर्मा विकास खंड समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद बल्देवगढ द्वारा किया गया।इस अवश्य पर एई श्री तिवारी जी एपीओ श्री समाधियां जी बीसी आंकाक्षा योजना श्री आकाश मिश्रा जी नवांकुर संस्था प्रमुख श्री मंगल सिंह यादव परामर्शदाता श्री अवधेश शुक्ला ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से श्री मनोहर केवट श्री कैलाश सोनकिया घनश्याम चढ़ार सीएमसीएलडीपी छात्र श्री श्रेयश जैन सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी ने सहभागिता की। सरपंच श्री सोनू तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। आभार प्रदर्शन श्री अशोक तिवारी द्वारा किया गया