पंकज़ बैरागी रिपोर्टर सुवासरा।
सुवासरा (निप्र) सुवासरा नगर मै आज दिनांक 02/05/2025 को सुवासरा गायत्री मंदिर के पास आंगनवाड़ी केंद्र में लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष महोदया सविता बालाराम परिहार, और पार्षद निशा महेश धनोतिया उपस्थिति में मनाया गया। लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं का स्वागत किया गया। सेक्टर पर्यवेक्षक सोनल उबैजा द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में बताया योजना 2006 में लागू की गई थी लाडली लक्ष्मी योजना में आयकर दाता को छोड़कर सभी बालिकाएं पात्र होती है। योजना में पंजीकृत बालिकाओं को 6टी क्लास में प्रवेश लेने पर 2000 रूपये की छात्रवृति 9वीं क्लास में 4000रूपये की छात्रवृति 11वी और 12वीं कक्षा में,6000रूपये की छात्रवृति दी जाती है। लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 में कॉलेज प्रथम वर्ष में 12500 रूपये और तृतीय वर्ष में 12500रूपये की छात्रवृति प्राप्त होती है। बालिका की शादी 18 वर्ष के बाद होना चाहिए और 21 वर्ष की उम्र में 1 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। उक्त कार्यक्रम में सहभागिता रखने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तारा देवड़ा, संगीता धनोतिया,मीना जायसवाल, कविता काला,नीलोफर मंसूरी, मीना ग्वाला,मनीषा बंसल,शांति सोलंकी,अंजली मेहर,और सभी लाडली बालिकाएं उपस्थित थी।कार्यक्रम का आभार सोनल उबेजा पर्यवेक्षक द्वारा व्यक्त किया गया।