रंभावली जैन तीर्थ पार्श्वनाथ जिनालय पर ध्वजा दंड कलश प्रतिष्ठा त्रिदिवसीय महामंगल कारी महोत्सव कल 3 मई से

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

दशरथ माली चीताखेड़ा

2 मई। मध्यप्रदेश की बार्डर से लगा राजस्थान की सीमा में छोटीसादड़ी तहसील के रंभावली जैन तीर्थ की पावन धरा पर स्थित अतिप्राचीन श्री शस्त्रफणा प्रकट प्रभावी भगवान श्री पार्श्वनाथ जिनालय पर परम् पूज्य आचार्य भगवंत श्री जगत्चन्द्र सूरीश्वर म.सा.( डहेलावाला) की सद्प्रेरणा से गुजरात के बनासकांठा श्री मोरवाडा जैन संघ ने सम्पूर्ण लाभार्थी के द्वारा शिखर जीर्णोद्धार कराया गया जिसके बाद परम् पूज्य आचार्य देव श्री विजय सूरेन्द्रराम जयदेव सूरीश्वर जी म.सा.महामहोपाध्याय श्री यतीन्द्र विजय म.सा.मेवाड मालवा ज्योति विदुषी श्री चन्द्र कला श्री जी म.सा.सरल स्वभावी साध्वी श्री सुमलया श्री जी म.सा.के दिव्य आशीर्वाद प्रदाता से एवं परम् पूज्य आचार्य श्री जगत्चन्द्र सूरीश्वर जी म.सा.(डहेलावाला)की आज्ञानुवर्तिनी परम् पूज्य साध्वी श्री सुमलया श्री जी म.सा.की प्रशिष्या परम् पूज्य साध्वी श्री शासन ज्योति श्री जी आदि ठाणा -3 की पावन निश्रा में एवं परम् पूज्य आचार्य श्री विजय जगत्चन्द्र सूरीश्वर जी म.सा.(डहेलावाला) परम् पूज्य आचार्य श्री कल्पयश सूरीश्वर जी म.सा.के मंगल आशीर्वाद प्रदाता से कल दिवस 3 मई 2025 शनिवार से त्रिदिवसीय ध्वजा दंड,कलश एवं प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। तैयारियां जोरों पर चल रही है।
उपरोक्त जानकारी रंभावली तीर्थ स्थल समिति के सहसचिव संजय मेहता रंभावली ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि ट्रस्ट मंडल द्वारा जिर्णोद्धार के बाद ध्वजा दंड,कलश एवं प्रथम ध्वजा के शुभ प्रसंग पर त्रिदिवसीय महामंगल कारी महोत्सव में कई राज्यों के धार्मिक भामाशाह के साथ हजारों जिनशासन के श्रावक श्राविकाएं जैनम जयति शासनम का स्वर तिहुंलोक में गुंजायमान करने साक्षी बनेंगे। त्रिदिवसीय महामंगल कारी महोत्सव के प्रथम दिवस कल 3 मई 2025 शनिवार को प्रातः 8 बजे लाभार्थी परिवार द्वारा नवकारसी, पूजन विधि प्रारंभ प्रातः 9 बजे कुम्भ स्थापना, अखण्ड दीपक, नवग्रह पूजा,दस दिग्गपाल,अष्ट मंगल, दोपहर 12 बजे स्वामी वात्सल्य, अट्ठारह अभिषेक दोपहर 12:39 बजे, तथा सायं 5 बजे स्वामी वात्सल्य, रात्रि भव्य प्रभु भक्ति सभी कार्यक्रम लाभार्थी परिवार द्वारा करवाया जाएगा। श्री मेहता ने बताया कि त्रिदिवसीय महामंगल कारी महोत्सव के दुसरे दिन 4 मई 2025 रविवार को प्रातः 8 बजे नवकारसी के पश्चात् बैण्ड बाजों और ढोल ढमाकों के साथ प्रभु जी की रथयात्रा गांव के विभिन्न मार्गों से निकाली जाएगी। शुम मंगल मुहूर्त में कलश प्रतिष्ठा के लाभार्थी प्रकाश महात्मा,मनन महात्मा सुरत निवासी चीताखेड़ा वाले तथा ध्वजा दंड प्रतिष्ठा के पश्चात् ध्वजा लाभार्थी श्री मोरवाडा जैन श्री संघ बनासकांठा गुजरात के द्वारा चढ़ाई जाएगी। लाभार्थी परिवारों का बहुमान एवं परम् पूज्य भगवंतों के व्याख्यान, दोपहर 12 बजे स्वामी वात्सल्य, दोपहर 12:39 बजे श्री शांति स्नात्र महापूजन, सायं 5 बजे स्वामी वात्सल्य। त्रिदिवसीय महामंगल कारी महोत्सव के तीसरे दिन 5 मई 2025 सोमवार को प्रातः 6 बजे द्वारोद्घाटन, नवकारसी प्रातः 8 बजे, सत्तर भेदी पूजा प्रातः 10 बजे, स्वामी वात्सल्य दोपहर 12 बजे। इस महोत्सव में मुख्य रूप से रत्न स्तम्भ,स्वर्ण स्तम्भ,रजत स्तम्भ में भामाशाह लाभार्थी रहे हैं। त्रिदिवसीय महामंगल कारी महोत्सव में विधि कारक एवं संगीतकार श्री श्रैयांश दक एण्ड पार्टी नारायणगढ़, रंभावली तीर्थ पर शिखर उत्थापन विधी में मोरवाडा निवासी स्व.श्रीमान प्रवीण भाई दोषी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube