नीमच विगत अर्ध माह पूर्व विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के छात्र – छात्राओं ने एनएसयूआई के तत्वाधान मैं रामपुरा ब्लॉक अध्यक्ष सोमिल सोनी एवं ज्ञानोदय विश्वविद्यालय पूर्व NSUI अध्यक्ष कुलदीप वर्मा के नेतृत्व ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डायल द्वारा 100 विधायक प्रत्यक्षी श्री राजकुमार जी अहीर, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा सांभर जी एवं मंडलम अध्यक्ष हिमांशु निर्वान जी के समर्थन से लगभग 200 बच्चों के साथ पी.जी कॉलेज नीमच, ज्ञानोदय कॉलेज कनावटी एवं कलेक्टर कार्यालय नीमच का घेराव कर ज्ञापन दिया था।
उपरोक्त प्रदर्शन नारे बाजी के साथ इतिहास मैं बीए.बीएड के विभिन्न सेमेस्टर मैं अनेकों छात्र – छात्रओ को इतिहास विषय मैं री-एटीकेटी के मामले मैं किया गया।
प्रदर्शन पश्चात मीडिया के माध्यम से एनएसयूआई ने प्रदेश स्तरीय समीकरण के साथ विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन का घेराव करने की चेतावनी कुलदीप वर्मा एवं सोमिल सोनी द्वारा दी गई थी। जिसपर कार्यवाही करते हुए कॉलेज विश्वविद्यालय एवं प्रशासन ने रिजल्ट रिव्यू करवाए जिसमे 90 प्रतिशत बच्चे री रिजल्ट मैं पास हुए एनएसयूआई की ये जीत ग़रीब मध्यम वर्ग परिवार के छात्र-छात्रओ एवं उनके माता पिता की जीत बनी इसमें द्वितीय जीत ये रही की प्रशासन ने नोटिस जारी कर ये आदेश दिए की बच्चे अगर परीक्षा फ़ार्म का शुल्क जमा करते है तो उन्हें रसीद की प्राप्ति दी जाए।
देश भर मैं रिजल्ट रिव्यू करवा कर, री एटीकेटी सेम सब्जेक्ट मैं बच्चो को पास करवाने की प्रथम पहल थी जो एक स्वप्न दृश्य को खरा उतारकर सामने लाई।
NSUI ने समस्त छात्र-छात्राओं, प्रशाशन, एवं कालेज और विश्विद्यालय को धन्यावाद ज्ञापित किया।