सोनकच्छ… भीषण गर्मी के चलते घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और यदि आप इस भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलते हैं तो सावधानी बरतें। अत्यधिक गर्मी के चलते वाहनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है इसी तरह से
ग्राम पंचायत धतुरिया राम के सरपंच महिपाल गुर्जर के भाई लोकेश गुर्जर मोटरसाइकिल क्रमांक MP 41 MJ 2868 से देवास की ओर जा रहा था कि तेज गर्मी के चलते अचानक चलती गाड़ी में आग लग गई।
गाड़ी से धुआं उठते देखा, लोकेश ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए वाहन रोका और बालुरेती की मदद से आग पर काबू पाया। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई, और लोकेश गुर्जर पूरी तरह सुरक्षित हैं। वहीं मोटरसाइकिल पुरी तरह से जल गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। गर्मी के इस मौसम में वाहन चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।
तेज गर्मी के कारण चलती मोटरसाइकिल में लगी आग ,चालक लोकेश गुर्जर की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना
By starhindinewslive@gmail.com
Published On:
