हत्या के प्रयास में फरार आरोपीगण गिरफ्तार, पुलिस थाना नीमच सिटी पुलिस को मिली बडी सफलता

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल के कुशल नेतृत्व में नीमच सिटी पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है
दिनांक 28.04.25 फरियादी विजय नाथ पिता रमेश नाथ जाति योगी उम्र 18 वर्ष निवासी रावणरुण्डी द्वारा थाना नीमच सिटी पर आकर रिपोर्ट की गई कि मैं रावण रुण्डी रहता हुँ फर्नीचर बनाने का काम करता हुँ। मेरा बङा भाई महेश नाथ जो करीबन 3.00 बजे मै अपने दोस्त समीर के साथ मोटर सायकल से कालभेरव मन्दिर दर्शन करने जा रहे थें। सामने से आजम अपने दोस्तो के साथ दो तीन बाईकों से आ रहे थें, आजम ने अपनी बाईक से मेरी मोटर सायकल में कट मारा और माँ बहन की अश्लील नंगी नंगी गालीयाँ दी और बोलता है शाम को मिल तु देखता हुँ । फिर शाम 7.30 बजे करीबन जुन्नु, कालु ,अयाज उर्फ टंट्या और समीर राजीनामा की बात करने आये तो मैं और मेरा बङा भाई महेश, मेरा दोस्त समीर ने बात की हमने बोला कि अब गाली मत देना तो ये बोले की तेरे को देखता हुँ। फिर करीबन 9.00 बजे मैं व मेरा दोस्त समीर दोनों काल भेरव मन्दिर पर बैठे थें तभी कालु पिता सलीम खान उर्फ चुम्मा, समीर, जुन्नु, अयाज उर्फ टंट्या पिता सलीम खान उर्फ चुम्मा और इनके साथ अन्य लोग एक मत होकर आये माँ बहन की अश्लील नंगी नंगी गालीयाँ देने लगे जो सुनने में बुरी लगी । अयाज उर्फ टंट्या और समीर के हाथ में तलवार लिये थंे फिर मैने भय्या महेश को फोन करके बुलाया तो अयाज उर्फ टंट्या और समीर ने मेरे भय्या महेश के उपर तलवार से प्राण घातक हमला किया जो मेरे भय्या ने हाथ उपर किया तो बाँयें हाथ की कलाई में गहरी चोंट लगी और बाँयें कन्धें में तलवार की चोट लगी और मुझे चमङंे के बेल्ट से मारा जो मेरे पीठ में लगी और मेरे दोस्त समीर को भी पीठ में बेल्ट से मारा और माँ बहन की गालीयाँ बकते बोले की आज के बाद मिले तो जान से खत्म कर देगें और फिर वहाँ से चले गये मौके पर कालु पिता लालानाथ व ललीत पिता जगदीश नाथ थे जिन्होनें बीच बचाव किया व घटना देखी है। उक्त रिपोट्र पर से पुलिस थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रं. 210/25 धारा 109,296,351(3),191(2),191(3),190 बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया द्वारा थाना प्रभारी नीमच सिटी को घटना कारित करने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु तत्काल टीमें बनाकर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। पुलिस टीमों द्वारा घटना दिनांक से ही फरार आरोपियों की तलाश हेतु मुखबिर मामूर कर लगातार दबिश दी जा रही थी, जिसके परिणामस्वरुप 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीमों को सफलता मिली अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। प्रकरण में विवेचना जारी है।*

नाम आरोपी
1 अयाज उर्फ टंटीया पिता सलीम उर्फ चुम्मा खान मुस उम्र 23 साल निवासी माधवगंज मौहल्ला
2 जुनैद उर्फ जुन्नु पिता नवाब खान उम्र 18 साल निवासी सदर
3 समीर उर्फ पवन पिता अय्युब मेवाती मुसलमान उम्र 22 साल निवासी सदर
4 इमरान उर्फ गोलु पिता अली हुसैन अब्बासी मुसलमान उम्र 23 साल निवासी सदर

सराहनीय कार्य इस कार्य में थाना प्रभारी नीमच सिटी व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube