जयपुर से कमलेश आमेटा की रिपोर्ट –
जयपुर में हटवाड़ा रोड़ स्थित मजदूर – किसान भवन पर सुबह 8 बजे भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य सचिव कामरेड किशन पारीक ने झंडा रोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की
इसी क्रम में जयपुर के बगरू टोल टैक्स के समीप अग्रवाल मेटल्स कारखाने के श्रमिक जिसमें महिला और पुरुषों दोनों शामिल थे, बेमिसाल एकता प्रदर्शित करते हुए श्रमिक एकता के गगनभेदी नारों से इलाके को गूंजा दिया। कारखाने के गेट पर झंडारोहण करते हुए कच्ची बस्ती फेडरेशन के नेता कामरेड विजय बहादुर गौड़ ने अतीत में श्रमिकों के किए गए संघर्ष और उनकी शहादत को याद करते हुए कहा कि पूंजीपरस्त सरकार श्रमिकों के साथ घोर अन्याय करने पर उतारू है !