नगर परिषद के जनप्रतिनिधि और अधिकारी कार्यालय में मुकदर्शक बनकर बैठे रहते हैं
जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण शहर की यातायात व्यवस्था लावारिस हो गई
पंकज़ बैरागी रिपोर्टर सुवासरा।
- सुवासरा- नगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था 8 दिन बाद भी नहीं सुधरी ।आठ दिन पहले नगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था का समाचार मीडिया में आने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि में कार्रवाई करने की बात कही थी। लेकिन जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैया के कारण प्रतिदिन नगर में वाहनों का जाम लग जाता है। वहीं नगर के मुख्य मार्गो के दोनों ओर रसूखदार व्यापारी अपना सामान बड़ी संख्या में रख देते हैं। जिससे कि थोड़ी-थोड़ी देर में ही मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। नगर परिषद के जनप्रतिनिधि और अधिकारी कार्यालय में मुकदर्शक बनकर बैठे रहते हैं। लेकिन आमजन की समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं है। बुधवार को फिर से पुराना बस स्टैंड से नया बस स्टैंड के बीच करीबन 1 घंटे से ज्यादा यातायात बाधित रहा ।लेकिन ना तो प्रशासन का कोई व्यक्ति व्यवस्था सुधारने पहुंचा और नहीं क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी देखने आए। जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण नगर की यातायात व्यवस्था लावारिस हो गई है ।ना कोई यहां किसी को बोलने वाला है ना सुनने वाला है। आम जनता रोजाना बेतरतीब खड़े वाहनों और अव्यवस्थित तरीके से दुकानों के समान से परेशान है। नगर के मुख्य मार्ग तहसील रोड, सदर बाजार, धान मंडी रोड, हॉस्पिटल रोड के मार्गों पर थोड़ी-थोड़ी देर में वाहनों की कतार लग जाती है। वहीं नगर के पुराना बस स्टैंड चौराहे पर रसूखदार नेता अपने चार पहिया वाहनों को बीच सड़क पर खड़ा कर चौराहे पर शान से घूमते हैं। लेकिन इनको यहां से हटाने या इनको चेतावनी देने वाला नगर में कोई जवाबदार अधिकारी नहीं है। जिसके कारण अन्य आम जनता को मार्ग से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर बालाराम परिहार केवल हर बार की तरह रटा रटाया ही जवाब देते हैं की यातायात व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी को पत्र लिखेंगे लेकिन अपने विवेक से अभी तक कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। वही
परिषद के यातायात सभापति राकेश सोनी का कहना है यातायात व्यवस्था को लेकर नगर में एक बार मुनादी करवा दी गई है इसके साथ ही दो-चार दिन में वापस से अभियान चलाकर अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।और नगर के मुख्य मार्गों पर दुकानदारों के द्वारा रखे गए अस्थायी अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा