ग्राम पंचायत झांतला के सचिव की हॉट धर्मिता के चलते सारे विकास के कार्य अनुरोध पड़े हुए हैं

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत वर्ष में पौधे के नाम पर लाखों रुपए की राशि आई मगर इस राशि का सचिव महोदय द्वारा भ्रष्टाचार की भेंट भेंट चढ़ा दिए गए हैं जब इस बारे में ग्राम के बुद्धि जीवोने एवं पत्रकारों ने सचिव मोदेव से इस बारे में जानकारी चाहिए तो उन्होंने कहा की पौधे फिर से लगा दिए जाएंगे लेकिन धरातल पर देखा जाए तो कुछ और ही है जबकि शान द्वारा पौधों पर लाखों ही नहीं करोड़ों रुपए पर्यावरण पर खर्च किए जा रहे हैं लेकिन ऐसे सचिव पंचायत में रहेंगे तो ना पर्यावरण रहेगा और ना ही शासन के पैसों का सदुपयोग किया जा सकेगा जबकि देखा जाए तो ग्राम पंचायत झांतला मैं चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य स्थापित है लेकिन सचिवको खबर होते हुए भी बेखबर है कई बार ग्राम के लोगों ने ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार को जनपद पंचायत एवं जिला कलेक्टर तक अपनी आवाज पहुंच कर इस बारे में अवगत करवाया लेकिन ऐसा लगता है कि प्रशासन में जैसे अब कोई ईमानदार छबीवाला कोई अधिकारी नहीं रहा हो जो इनकी सूझबूझ लेकर ग्राम की समस्याओं से अवगत होकर इन पर अपनी नकेल कसकर ग्राम की भोली भाली गरीब जनता को समय रहते विकासकारी सभी योजनाओं का फायदा अंतिम गरीब के पायदान तक पहुंचे और उसे मिले शान द्वारा अनेक प्रकार की विकासकारी योजनाएं संचालित कर रखी हैं लेकिन देखा जाए तो झांतला पंचायत में सिर्फ शासन की योजनाएं कागजों में सिमट कर रह जाती है जबकि विकास के नाम पर भोली भाली जनता को मुर्ख बनाकर उनसे ग्राम पंचायत के चक्कर लगाए जाते हैं जबकि 1819 की सर्वे में प्रधानमंत्री आवास जो की गरीब निम्न श्रेणी के व्यक्तियों को जो की पात्रता में आते हैं उनको भी अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है जबकि सर्वे सूची में एवं पात्रता सूची में पातर लोगों के नाम होने के बावजूद भी उनको चक्कर लगवाएं जा रहे हैं और तो और कई लोगों को कागजों में भी कुछ दिनों पहले एक मामला आया था जिसमें यह जानकारी मिली थी की जीवित लोगों को भी मृत्यु घोषित कर दिया गया था ऐसे ग्राम पंचायत जतला में कहीं उदाहरण है लेकिन इनकी कोई सूझबूझ लेने वाला आल्हा अधिकारी नहीं होने से मंत्री महोदय के हौसले और बुलंद होते चले जा रहे हैं गरीब ईमानदार ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीण अपने ही गांव की इस दूरदर्शी को किसके सामने अपनी यह गाथा गए कई लोग ऐसे हैं जिनके नाम राशन कार्ड में काट दिए गए हैं और कहीं लोग ऐसे हैं जो बरसों से बाहर हैं लेकिन जतला पंचायत के रिकॉर्ड में आज भी यही के मौजूदा निवासी हैं जिनके नाम का बेरोकटोक आज भी खाद्यान्न मिल रहा है जिनको आवश्यकता है उनका नाम सूची में से ही काट दिया है कभी यह ग्राम मिनी भोपाल के नाम से जाना जाता था क्योंकि यहां के जो वर्तमान विधायक हैं माननीय ओम प्रकाश जी सकलीचा जिनके पिता श्री का सबसे प्यार गांव जतला था जो की मुख्यमंत्री के पद पर भी रह चुके हैं आज उनके पुत्र कैबिनेट के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान के विधायक हैं उन्होंने इस ग्राम के लिए लाखों ही नहीं करोड़ों रुपए की सौगातें दी हैं लेकिन फिर भी आज भी विकास के नाम पर यह गांव दिन पर दिन प्रतिदिन पिछड़ता चला जा रहा है आज हालत यह है की बाहर से आने जाने वाले अतिथियों को टॉयलेट करने के लिए भी यहां के अतिथियों से पूछना पड़ता है जतला जिसको जतला चौराहे का हृदय स्थल कहा जाता है जहां पूर्व में जेंट् क्षयस और लेडीज टॉयलेट बने हुए थे जिन्हें तोड़कर नए टॉयलेट बनाने का काम ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा था मगर टॉयलेट भी ऐसा लगता है कि वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube