21 सूत्रीय ज्ञापन..
द्वारा /
टीकमगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी
जैसा कि सर्वविदित ही है कि हमारा संगठन मध्यप्रेदश श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश के श्रमजीवी पत्रकारों का सबसे बड़ा और सबसे पुराना एक मात्र प्रतिनिधि संगठन है। जो इंडियन ट्रेड यूनियन एक्ट के तहत पंजीकृत है।
हम प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई को श्रमजीवी पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन और रैली के माध्यम से सरकार तक अपनी मांगें पहुंचाते हैं, ताकि जनमानस से मान्यता प्राप्त लोकतंत्र के इस चौथे स्तम्भ को मजबूत करने वाले श्रमजीवी पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण हो सके।
महोदय, हम श्रमजीवी पत्रकारों की भी अपनी समस्याएं हैं। इसलिए आवश्यक है कि सरकार उनपर न केवल महानभूतिपूर्वक ध्यान दें, बल्कि उनका निराकरण भी करें. ताकि वे सहज रूप से अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत बनाने में शासन की मदद कर सकें।
माननीय मख्यमंत्री जी आपकी विशेष उपस्थिति (मुख्यआतिथ्य में पिछले माह 26 व 27 मार्च 2025 को अभियान/छीना में संपत्र संघ के 25 वां त्रिवार्षिक दो दिवसीय प्रांतीय महाधिवेशन में पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लाग करने सहित 6 सूत्रीय मांगपत्र आपको दिया था। आपने मांगपत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए शीघ्र ही इस दिशा में हमारे संघ के साथियों के साथ संबंधित अधिकारियों को बिठाकर चर्चा कर स्वीकृत करने का विश्वास दिलाया है। इस अवसर पर महाधिवेशन में मध्यप्रदेश की विधानसभा के सम्माननीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्रसिंह तोमर भी उपस्थित थे। हमें विश्वास है कि 6 सूत्रीय मांगपत्र के साथही अन्य मांगों पर भीआप सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उन्हें क्रियान्वित कराने की दिशा में प्रयन करेंगे। हमारी 21 सूत्रीय मांगे इस प्रकार हैं!
1) पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू करें।
निरंतर
पारायण सोनी अगर मालवा, अमरसिंह कादीन चालान सूर्यवंशी रायसेन सुरेन्द्र कुमार पांडे पन्ना।