टीकमगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी
बल्देवगढ़ के समीप ग्राम कैलपुरा निवासी मक्खन लाल लोधी पिता बबलू लोधी का मिलिट्री अग्नि वीर में चयन होने पर लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं बल्देवगढ़ एवं कैलपुरा के लोगों ने फूलमाला पहनकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं खुशी जाहिर की इस मौके पर उपस्थित पंचायत सचिव मुन्ना राय दिग्विजय लोधी अल्ताफ खान महेंद्र लोधी कमल लोधी गोविंद दास लोधी जगत लोधी धर्मेंद्र लोधी अजय लोधी सुधीर राय घूमनी रैकवार सत्यम चौरसियाधर्मेंद्र सिंह लोधी पत्रकार आदि लोग ने बधाई दी है एवं खुशी जहर की