सुनो सरकार ग्रामीण की पुकार पटटे के भूखण्ड पर पुलिस से मिली भगत कर जबरन कब्जा करने की कोशिश का महिला ने लगाया आरोप

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

आरोपी सहित दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

रामपुरा के समीप ग्राम चचोर निवासी श्रीमती खतीजा भी मंसूरी द्वारा उसके रिश्तेदारों पर पुलिस से मिली भगत कर उसका भूखंड पर अवैध कब्जा करने तथा हड़पने का और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर नीमच को आवेदन प्रस्तुत कर कार्यवाही की मांग करते हुए बताया कि मै खतीजा मंसूरी पति स्व श्री अल्लाबेली

निवासी-ग्राम चचोर तह रामपुरा जिला नीमच की निवासी हूं तथा मजदूर कर अपना तथा अपने परिवार का पालन पोषण करती हूं मुझ प्रार्थीया एंव मेरे पुत्रों के नाम शासन ने ग्राम चचोर गांव ठांन की भूमि पर शासन द्वारा वर्ष 2012-2013

में भूखण्ड दिया गया था जिसपर मुझ प्रार्थीया एंव मेरे परिवाजनों द्वारा मकान का निर्माण कर अपने परिवार सहित निवास कर रही हूं उक्त भूखण्ड जिसका नम्बर 198 (पी) रकबा 0.0037 आवासीय तथा भूखण्ड क्र 199 (पी) रकबा 0.0074 तथा इरफान पिता अल्लाबेली असलम पिता

अल्लाबेली शहरूख पिता श्री अल्लाबेली भूखण्ड क्र. 200 (पी) तथा असलम पिता अल्लाबेली के नाम से भूखण्ड 957 (पी) में 1/2 के नाम से पटटा जारी किया गया है तथा राजस्व रिकार्ड में भी मेरा व मेरे पुत्रों के नाम से नाम दर्ज है।
दिनांक 28.04.2025 को प्रातः 10 बजे उस्मान पिता करीम, जिलानी पिता श्री उस्मान, बतूल बी पति श्री उस्मान मेरे घर पर एकमत होकर आये और बोला कि यह मकान खाली करो यह जमीन हमारे नाम की है मैनें कहा कि हमें तो तीस चालिस साल से रह रहे हैं तथा सरकार ने वर्ष 2012-13 पटटा दिया है तथा खसरे खाते में भी हमारे नाम से उक्त प्लाट चढे हुऐ है जिसपर से उस्मान एंव उसका लडका जिलानी तथा उसकी पत्नि बतुल बी गाली गलौच करने लगी तथा कहने लगी कि हम तुम्हें जान से खत्म कर देगें यह जमीन खाली कर देना तथा दो घण्टे बाद रामपुरा थाने से तीन चार पुलिस वाले तथा थाना प्रभारी एंव

उस्मान आये और मुझे व मेरे पुत्रों को गाली गुप्ता कर डराया धमकाया कि यह जमीन खाली कर दो तथा अस्लम का मकान जिसका भूखण्ड क्रमांक 957 (पी) 1/2 पर बने मकान का ताला तोड दिया एंव मेरे पुत्र अस्लम का मकान जिसका भूखंड क्रमांक 957 (पी) 1/2 पर बने मकान का ताला तोड दिया एंव मेरे पुत्र अस्लम को रामपुरा थाने ले गये और उसके साथ थाना प्रभारी तथा पुलिस वालों ने मारपीट कि और कहा कि

29.04.2025 को मकान खाली कर देना वरना तुम्हारा मकान तुडवा दुगां रामपुरा पुलिस और उस्मान आपस में मिल गये और मुझ गरीब बेवा महिला को डरा धमका कर मेरे मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। पुलिस थाना रामपुरा द्वारा हमलोगों काफी प्रताडित कर रहे हैं तथा मेरे मकान पर कब्जा करना चाहते हैं मैं बहुत भयभीत हो गई हूं उस्मान पिता करीम मंसूरी निवासी चचोर एंव थाना प्रभारी रामपुरा आपस में मिलकर मेरे मकान व जमीन हडपना चाहते है। श्रीमती खतीजा ने कलेक्टर महोदय से आरोपी उस्मान पिता करीम मंसूरी निवासी चचोर तथा रामपुरा थाना प्रभारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube