आरोपी सहित दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
रामपुरा के समीप ग्राम चचोर निवासी श्रीमती खतीजा भी मंसूरी द्वारा उसके रिश्तेदारों पर पुलिस से मिली भगत कर उसका भूखंड पर अवैध कब्जा करने तथा हड़पने का और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर नीमच को आवेदन प्रस्तुत कर कार्यवाही की मांग करते हुए बताया कि मै खतीजा मंसूरी पति स्व श्री अल्लाबेली
निवासी-ग्राम चचोर तह रामपुरा जिला नीमच की निवासी हूं तथा मजदूर कर अपना तथा अपने परिवार का पालन पोषण करती हूं मुझ प्रार्थीया एंव मेरे पुत्रों के नाम शासन ने ग्राम चचोर गांव ठांन की भूमि पर शासन द्वारा वर्ष 2012-2013
में भूखण्ड दिया गया था जिसपर मुझ प्रार्थीया एंव मेरे परिवाजनों द्वारा मकान का निर्माण कर अपने परिवार सहित निवास कर रही हूं उक्त भूखण्ड जिसका नम्बर 198 (पी) रकबा 0.0037 आवासीय तथा भूखण्ड क्र 199 (पी) रकबा 0.0074 तथा इरफान पिता अल्लाबेली असलम पिता
अल्लाबेली शहरूख पिता श्री अल्लाबेली भूखण्ड क्र. 200 (पी) तथा असलम पिता अल्लाबेली के नाम से भूखण्ड 957 (पी) में 1/2 के नाम से पटटा जारी किया गया है तथा राजस्व रिकार्ड में भी मेरा व मेरे पुत्रों के नाम से नाम दर्ज है।
दिनांक 28.04.2025 को प्रातः 10 बजे उस्मान पिता करीम, जिलानी पिता श्री उस्मान, बतूल बी पति श्री उस्मान मेरे घर पर एकमत होकर आये और बोला कि यह मकान खाली करो यह जमीन हमारे नाम की है मैनें कहा कि हमें तो तीस चालिस साल से रह रहे हैं तथा सरकार ने वर्ष 2012-13 पटटा दिया है तथा खसरे खाते में भी हमारे नाम से उक्त प्लाट चढे हुऐ है जिसपर से उस्मान एंव उसका लडका जिलानी तथा उसकी पत्नि बतुल बी गाली गलौच करने लगी तथा कहने लगी कि हम तुम्हें जान से खत्म कर देगें यह जमीन खाली कर देना तथा दो घण्टे बाद रामपुरा थाने से तीन चार पुलिस वाले तथा थाना प्रभारी एंव
उस्मान आये और मुझे व मेरे पुत्रों को गाली गुप्ता कर डराया धमकाया कि यह जमीन खाली कर दो तथा अस्लम का मकान जिसका भूखण्ड क्रमांक 957 (पी) 1/2 पर बने मकान का ताला तोड दिया एंव मेरे पुत्र अस्लम का मकान जिसका भूखंड क्रमांक 957 (पी) 1/2 पर बने मकान का ताला तोड दिया एंव मेरे पुत्र अस्लम को रामपुरा थाने ले गये और उसके साथ थाना प्रभारी तथा पुलिस वालों ने मारपीट कि और कहा कि
29.04.2025 को मकान खाली कर देना वरना तुम्हारा मकान तुडवा दुगां रामपुरा पुलिस और उस्मान आपस में मिल गये और मुझ गरीब बेवा महिला को डरा धमका कर मेरे मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। पुलिस थाना रामपुरा द्वारा हमलोगों काफी प्रताडित कर रहे हैं तथा मेरे मकान पर कब्जा करना चाहते हैं मैं बहुत भयभीत हो गई हूं उस्मान पिता करीम मंसूरी निवासी चचोर एंव थाना प्रभारी रामपुरा आपस में मिलकर मेरे मकान व जमीन हडपना चाहते है। श्रीमती खतीजा ने कलेक्टर महोदय से आरोपी उस्मान पिता करीम मंसूरी निवासी चचोर तथा रामपुरा थाना प्रभारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है