मुझ प्रार्थीया को जान से मारने की धमकी तथा अन्य झूठे प्रकरणों में फंसाने की धौंस देने तथा प्रार्थीया की जान माल को खतरा होने
उपरोक्त विषय में निवेदन है कि प्रार्थीया गंगाबाई पति स्व. बाबूलाल भील, निवासी ग्राम बरखेड़ा जाट तहसील जावद जिला नीमच म.प्र. की निवासी हूँ। मैं प्रार्थीया सामाजिक कार्य
बालुराम पिता नानुराम भील की पुत्री की शादी) में गई थी तब बिंदोली में आपसी रंजीश के तहत विवाद हुआ, जिसमें आरोपीगण बल्लू उर्फ गोपाल पिता सुरेशचन्द भील. मानू पिता नंदलाल भील, शोकीन पिता राधेश्याम भील. कालूराम पिता नानूराम भील, निवासी-महेन्द्री द्वारा आपस में गुट होकर
मेरे पुत्र पर घातक हमला करने का प्रयास किया गया तथा मेरे पुत्र दोनों के हाथ पैरों में गंभीर चोट आई. जिससे उसकी हालत गंभीर हैं। उक्त घटना में चौकीदार केशुराम भी शामिल है तथा यह हमें जान से मारने की धमकी देता हैं तथा कहता है कि ने पुलिस विभाग का चौकीदार हूँ तु हमारा कुछ नहीं कर सकती। मैं प्रार्थीया अत्यन्त गरीब वर्ग से हूँ तथा मानसिक रूप से काफी प्रभावित हुई है।
अंतः श्रीमान जी से निवेदन है कि आरोपीगणों के विरूद्ध सख्त सख्त कार्यवाही कर मुझे प्रार्थी की जान माल की रक्षा करने की कृपा करें। यदि भविष्य में मुझ प्रार्थीया व परिवार के साथ कोई भी अनहोनी होती हैं तो उसकी समस्त जिम्मेदारी आरोपीगणों की होगी।
यही विनय हैं।