*अखिल भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ का दो दिवसीय त्रवार्षिक अखिल भारतीय अधिवेशन जाट कीर्ति संस्थान सादुलपुर में संपन्न*। सादुलपुर दिनांक 27 अप्रैल 2025 को भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई अखिल भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज संपन्न हुआ। अधिवेशन का कार्यक्रम दिनांक 27 अप्रैल 2025 को जाट कीर्ति संस्थान सादुलपुर में समय 11:00 बजे सुबह से भारतीय मजदूर संघ की रीति नीत के अनुसार ध्वजारोहण, दीप प्राज्वलन, भगवान विश्वकर्मा, भारत माता एवं दत्तोपन्त जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, श्रमिक गीत उपरांत प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम उद्घाटन सत्र सहित 7 चरणों में पूर्ण किया गया। यह दो दिवसीय अधिवेशन भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री मान्यवर वी सुरेंद्रन जी, असंगठित क्षेत्र के अखिल भारतीय प्रभारी माननीय जयंतीलाल जी, अखिल भारतीय मंत्री एवं कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ के अखिल भारतीय प्रभारी माननीय वी राधाकृष्णन जी, महासंघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री के यन मोहनन जी, भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पश्चिम क्षेत्र श्री सी वी राजेश जी, भारतीय मजदूर संघ राजस्थान प्रदेश के महामंत्री हरिमोहन शर्मा जी डिस्काम के महामंत्री श्री सतीश राठौर जी, संभाग प्रभारी संजय कुमार जी, जिला मंत्री सादुलपुर की गरिमा में उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में कृषि मजदूरों के हितार्थ अनेको प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें कृषि मजदूरो हेतु पृथक से कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए, फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन में लघु सीमांत किसानों के साथ-साथ कृषि मजदूरों की भागीदारी की जाए, शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन अधिकारियों द्वारा मौके से जाकर के किया जाए, मनरेगा को कृषि से जोड़ा जाए एवं कार्य के दिवस 100 दिन से बढ़ाकर 200 दिन किए जाएं साथ ही साथ परिवार के प्रत्येक बालिग सदस्य को भी काम दिलाया जाए, प्राकृतिक आपदा में फसलों की नुकसानी पर किसानों के साथ-साथ कृषि मजदूरों को भी कुछ आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, जैसे कई प्रस्ताव पारित किए गए हैं जो केंद्र सरकार को भेज कर उसके निराकरण की मांग किया जाएगा। इस अधिवेशन में कृषि मजदूरों की समस्याओं के लिए राष्ट्रीय स्तर की समस्याओं का मांग पत्र भी तैयार किया गया है जो आगामी माह में जिला कलेक्टर के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन देकर भेजा जाएगा। माननीय वी सुरेंद्रन जी द्वारा बताया गया कि भारत में सर्वाधिक संख्या वाला कृषि मजदूर आज भी सामाजिक सुरक्षा से वंचित हो रहा है सरकारों ने कृषि मजदूरों के लिए आने को कल्याणकारी योजनाएं तो बना रखी हैं लेकिन उसका क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है इस कारण कृषि मजदूर लाभ से वंचित है। ऐसी बहुत सारी समस्याओं पर विस्तृत विचार विमर्श के बाद प्रस्ताव पास किए गए हैं और उन पर कार्यवाही हेतु प्रयास किया जाएगा। *अंतिम सत्र में 3 वर्ष के लिए निर्वाचन कराया गया जिसमें अध्यक्ष के यन मोहनन केरला, उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण नागर मध्य प्रदेश, श्री सरस्वती पांडेय, लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश, श्री विशन सिंह स्वामी राजस्थान महामंत्री श्री बृजेश सिंह रीवा मध्य प्रदेश, मंत्री श्री राम कुमार सिंह, गुड़िया रानी, बिहार प्रवीण कुमार झा धनबाद झारखंड, अमित त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश, एवं कोषाध्यक्ष श्री भगवान सिंह कुशवाहा मथुरा उत्तर प्रदेश को निर्वाचित किया गया* *कार्य समिति सदस्य के रूप में श्री रणछोड़ सिंह श्री सुरेंद्र सिंह सेगर, श्री स्नेहलता सिंह राजावत, श्री हीराराम, श्री सोनलाल मेघवाल श्री विश्व रंजन शा, सहित कुल 11 मेंबर बनाए गए*। इस अधिवेशन को भब्य एवं गरिमा मयी रूप से संपन्न कराए जाने हेतु श्री सतीश सिंह राठौड़ महामंत्री डिस्काम एवं उनकी टीम के सभी साथियों का आभार प्रदर्शित करते हुए महासंघ के अध्यक्ष जी द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, केरल, उड़ीसा, राजस्थान इत्यादि 14 प्रदेशों के प्रतिनिधि 200 की संख्या में उपस्थित रहे । भवदीय बृजेश सिंह महामंत्री
अखिल भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ का दो दिवसीय त्रवार्षिक अखिल भारतीय अधिवेशन जाट कीर्ति संस्थान सादुलपुर में संपन्न*
By starhindinewslive@gmail.com
Published On:
