चीताखेड़ा में चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम प्राकट्योत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा परशुराम के जयघोष से गूंज उठी गांव की गलियां

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

दशरथ माली –
चीताखेड़ा -30 अप्रैल। शस्त्र -शास्त्र के ज्ञाता समता एवं न्याय के प्रतिक चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम के अवतरण दिवस के शुभ पर्व पर बुधवार को भगवान श्री विष्णु के 24अवतारों में से छठे अवतारी चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम प्राकट्योंत्सव के अवतरण के अवसर पर स्थानीय सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में सर्वे भवन्तु सुखिन:, सर्वे संतु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित दुःख भवेता।। भावना के साथ राज राजेश्वर भगवान श्री परशुराम जी की डीजे साउण्ड एवं ढोल ढमाकों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
चीताखेड़ा में समरसता के साथ -साथ भक्तिभाव से भगवान श्री परशुराम का प्राकट्य उत्सव हर साल की तरह इस बार भी बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा काफी दिनों से भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां की जा रही थी। समाजजनों को घर -घर निमंत्रण देकर प्रचार प्रसार किया गया था। शौभायात्रा में अच्छी खासी संख्या में ब्राह्मण समाजजन शामिल हुए। इसमें शामिल समाजजनों द्वारा लगाए जाने वाले जयकारों से शौभायात्रा वाला मार्ग भगवान परशुराम जी के जयकारों से गूंजायमान हो गया। शस्त्र और शास्त्र के ज्ञाता समता एवं न्याय के प्रतिक चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम जी के अवतरण दिवस पर निकली शोभायात्रा में महिलाओं ने केसरिया तो पुरुषों ने सफेद रंग के वस्त्र धारण किए हुए गले में केसरिया दुपट्टा ओढ़े हुए किसी ने तलवार तो किसी ने फरसा तो किसी ने भाला शस्त्र तो किसी ने धर्म ध्वजा हाथों में लहराते हुए नाचते झुमते परशुराम जी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। चल समारोह में भव्य शोभायात्रा बुधवार को भटवाड़ा मौहल्ले में स्थित बजरंग बली मंदिर से प्रातः 8:30 बजे डीजे साउण्ड एवं ढोल ढमाकों के साथ प्रारंभ हुई जो चिंताहरण बड़ा गणपति जी,शैख मौहल्ला,माणक चौक,नीम चौक,सदर बाजार, चैनपुरा चौराहा, बस स्टैंड,नई आबादी, इंदिरा आवास कालोनी मार्ग से परिभ्रमण करती हुई दोपहर 11 बजे बजरंग मंदिर पर पहुंची ।जिस मार्ग से शौभायात्रा गुजरी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक संगठन से जुड़े शोकिन लोगों द्वारा फूलों की बरसात कर आत्मिय स्वागत किया। शौभायात्रा में शामिल महिलाएं भी हाथों में तलवार, फरसा और भाला शस्त्र एवं ध्वजा लहराने में भी पीछे नहीं रही सभी नाचते झूमते जय श्री परशुराम की जयघोष करते हुए चल रहे थे। जहां बजरंग बली और श्री परशुराम जी की विशेष आरती हुई तत्पश्चात कार्यक्रम के अंत में शौभायात्रा में शामिल सर्व ब्राह्मण समाज ने महाप्रसाद के रूप में सामूहिक सहभोज किया।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube