जयपुर से कमलेश आमेटा की रिपोर्ट –
जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से फिर से अच्छी खबर सामने आई है, बाघिन रानी ने पांच शावकों को जन्म दिया है, जिससे एक सफेद और चार गोल्डन शावक है! वहीं वन विभाग ने शावकों और बाघिन की मॉनिटरिंग बढ़ा दी है एवं सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही है!