व्याख्याता (राजनीति शास्त्र) सुश्री रामप्यारी परिहार हुई सेवानिवृत्त

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

दशरथ माली-
चीताखेडा-30 अप्रैल। स्थानीय संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विध्यालय चीताखेडा से व्याख्याता राजनीति शास्त्र पद पर कार्यरत सुश्री रामप्यारी परिहार मंगलवार को अपनी गुरुत्तर भुमिका का सफलतम पूर्वक निर्वहन करते हुए 41 वर्ष 1 माह 18 दिन तक सेवा अवधि को गौरवशाली,निष्कलंक रुप से पूर्ण करके सेवानिवृत्त हुए हैं। सुश्री रामप्यारी परिहार की 12 मार्च 1984 को शासकीय माध्यमिक विद्यालय राबडिया में सर्व प्रथम सहायक शिक्षक के रुप में पदस्थापना हुईं थी।
सुश्री रामप्यारी परिहार ने राबडिया में शा. मा. वि.में 25 वर्षों 5 माह तक त्याग,सेवा,और समर्पण की सदप्रवृतिकर्म के प्रति कर्मठ,निष्ठावान रुप से सेवाए दी हैं।तत्पश्चात उच्च श्रेणी शिक्षण पद पर पदोन्नति मिली एवं आपने शा.उ.मा.वि. चीताखेड़ा में दिनांक 6 अगस्त 2024 को उच्च पद प्रभार में आपने व्याख्याता राजनीति शास्त्र पद पर पदोन्नति मिली एवं कार्यभार संभाला। कुशलतम व योग्य प्रशासक के रुप में कर्तव्य के प्रति सजग समर्पित रहते हुए इनका व्यतित्व प्रतिष्ठित तथा आदर्शोंन्मुख रहा हैं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकुल केंद्र से बैंड बाजों और ढोल ढमाकों के साथ शाम 3 बजे सेवानिवृत्त जुलूस प्रारंभ हुआ। जुलूस में संकुल केंद्र के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं व परिजन बड़ी संख्या में मौजूद थे। जुलूस गांव के विभिन्न मार्गों से निकला जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा फूल-मालाएं, शाल-श्रीफल भेंटकर स्वागत किया

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube