“जो खाता बही वो सब सही मतलब सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग करें वह सब सही?”
पंकज़ बैरागी रिपोर्टर सुवासरा।
सुवासरा (निप्र) सुवासरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 की सुवासरा तहसील के ग्राम पंचायत ढाबला देवल में कई वर्षों से हाई स्कूल की मांग ग्राम ढाबला देवल, कुआं खेड़ा, बंजारा का खेड़ा, बदन जी का खेड़ा के छात्र-छात्राओं के द्वारा सुवासरा क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग से कि जा रही है। परंतु क्षेत्रीय विधायक ने इस विषय को गंभीरता से ना लेते हुए विद्यार्थियों के लिए हाई स्कूल खुलवाना उचित नहीं समझ रहे। विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वही ग्रामवासियो का कहना हे की हमारे यंहा के विद्यार्थी प्रतिवर्ष 40-50 छात्र छात्राएं आठवीं उत्तीर्ण करने के बाद ग्राम में हाई स्कूल नहीं होने के कारण, विधार्थियो को ग्राम रुणीजा के हाई स्कूल जिसकी दूरी लगभग 10 किलोमीटर, और सुवासरा के हाई स्कूल जिसकी दूरी लगभग 10 किलोमीटर, और शामगढ़ कि हाई स्कूल जिसकी दुरी लगभग 14 किलोमीटर है। वंहा जाना पड़ता है। और विद्यार्थियों को हाई स्कूल तक पहुंचने के लिए यातायात और अन्य साधन की व्यवस्था भी नहीं होने के कारण प्रतिवर्ष लगभग 20-30 बच्चे स्कूल छोड़ देते हैं। ग्राम वासियों के द्वारा एवं छात्र-छात्राओ के द्वारा कई वर्ष से जन प्रतिनिधियों एवं शासन से हाई स्कूल की मांग की जा रही है। परंतु शासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। शासन द्वारा शिक्षा पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का बजट खर्च किया जाता है लेकिन उस बजट कि राशि का सही उपयोग नहीं होता है। उपरोक्त ग्राम के छात्र-छात्राओं को शासन से इन सभी समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत कराया जाता है कि जल्द से जल्द ग्राम देवल ढाबला में हाई स्कूल खोला जावे अन्यथा हमें और ग्राम वासियो को मिलकर उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी। वंहा के आस पास के गांवो कि आबादी लगभग 5000 है जिनके बच्चे भी ढाबला देवल मै पड़ने आते है। लेकिन हाई स्कूल ना होने के कारण आगे कि पढ़ाई नहीं कर पाते या कुछ 5-7 बच्चे हीं सुवासरा या रूनीजा पड़ने के लिए जाते है। बाकि विद्यार्थी हाई स्कूल ना होने के कारण आगे कि पढ़ाई नहीं करते है।