Bigg breking,,नीमच में अंतरराष्ट्रीय बुकी राहुल बागड़ी सहित 2 अन्य पर एफआईआर।, सटोरिया राहुल बागड़ी दुबई हुआ फरार

By starhindinewslive@gmail.com

Updated On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

कई राज्यों की पुलिस को दे रहा था चकमा। पुलिस थी बागड़ी की ताक में, नीमच पुलिस ने की कारवाई, अब होंगी गिरफ्तारी।नीमच । नीमच पुलिस ने सट्टे के मामले में यहां के एक बड़े सटोरिए या यू कहे अंतरराष्ट्रीय बूकी राहुल बागड़ी सहित 2 अन्य पर एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में नीमच जिला पुलिस अधीक्षक ने एफआईआर दर्ज कर सट्टेबाजों के खिलाफ बड़ा एक्सन लिया है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल की टीम ने हाई प्रोफाइल अन्तराष्ट्रीय बुकी राहुल बागड़ी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बागड़ी, जो गोवा सहित कई अन्य राज्यों की पुलिस के रडार पर भी था। हालांकि, ताजा जानकारी के अनुसार राहुल बागड़ी परिवार सहित दुबई फरार हो गया है। सूत्रों से यह भी पता चला है कि राहुल बागड़ी की ओर से नीमच पुलिस को मामला दर्ज ना करने के एवज में कई तरह के ऑफर भी दिए गए थे। पर पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल की टीम ने तत्काल मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। हालांकि इसमें अभी धारा 420 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है उसके बाद जांच के बाद गैंबलिंग एक्ट के तहत धाराएं बढ़ाई जाएगी गुर्गे यश को लिया गिरफ्त में तो बागड़ी का नाम सामने आया।जानकारी अनुसार नीमच पुलिस ने यश नामक एक लड़के को हिरासत में लिया है। उसके पास से कई आईपीएल किट बरामद हुए। इसके अतिरिक्त, पुलिस को फर्जी सिम, लैपटॉप उपकरण और कई मोबाइल फोन भी मिले हैं। जब पुलिस ने यश से गहन पूछताछ की तो उसने राहुल किलोरिया का नाम भी बताया। आगे की पूछताछ में राहुल बागड़ी का नाम सामने आया और पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। इसी आधार पर यश सहित राहुल बागड़ी और राहुल किलोरिया पर भी मामला दर्ज किया गया।दुबई में रहकर करता है सट्टे का संचालन।जानकारी अनुसार राहुल बागड़ी नीमच निवासी हो कर दुबई में रहकर सट्टे के एक बड़े नेटवर्क का संचालन करता है। स्थितीया मुफीद देख वह अपने घर नीमच आ जाता है और धंधे के लिए दुबई चला जाता है। बताया जा रहा है कि राहुल बागड़ी कई राज्यों की पुलिस टीमों की सर्विलांस पर था।नीमच पुलिस की इस कार्रवाई को एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है, जिससे सट्टेबाजी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। पुलिस अब दुबई से बागड़ी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। मामले में जांच जारी है, ताकि राहुल बागड़ी और उसके नेटवर्क को ध्वस्त कर उससे जुड़े अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके। इन सब बातों के बीच में एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ।रही है नीमच पुलिस द्वारा यश को पकड़ने से पहले क्राइम ब्रांच की टीम भी उस तक पहुंच गई थी।परिवार सहित दुबई भागा राहुल,सटोरिये राहुल बागड़ी को इस बात की भनक थी कि पुलिस के शिकंजे से इस बार वह बच नहीं पाएगा। इसी के चलते कारवाई होने के पूर्व ही राहुल अपने बीवी बच्चों सहित दुबई भाग गया है। पुलिस में उसकी तगड़ी सेटिंग थी। इसके चलते उस पर प्रकरण दर्ज नहीं होता था। नीमच में राहुल बागड़ी ने अपना सट्टेबाजी का साम्राज्य इस सेटिंग के जरिए ही बनाया। उसने पुराने पदस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने नेक्सस में शामिल कर रखा था।नीमच एसपी अंकित जायसवाल के राडार पर था बागड़ीनीमच एसपी अंकित जायसवाल ने अपनी आमद के बाद से ही राहुल बागड़ी और उसके साथियों को सरवेलांस पर ले रखा था। पिछले दिनों अन्य सटोरिये भी इसी वजह से नीमच पुलिस के हत्थे चढ़े थे। इन्ही सटोरियों में से एक यश नाम का सटोरिया पुलिस के हाथ लगा जिसने राहुल बागड़ी का नाम लिया और फिर राहुल बागड़ी की कुंडली खोल दी गई। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के शहर को सट्टेबाजों से मुक्त करने के इरादों के चलते ही यह प्रकरण दर्ज हुआ है अन्यथा हर बार वह किसी ना किसी जुगाड़ के चलते पुलिस कारवाई से बच जाता था।नीमच एस पी अंकित जायसवाल ने बताया कि अभी राहुल बागड़ी सहित 2 अन्य पर मामला दर्ज किया गया है, इसमें गैंबलिंग एक्ट की धाराएं भी जोड़ी जाएगी, हमारी जांच जारी है और अन्य लोग जो भी इसमें सामने आएंगे उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। राहुल को भी दुबई से लाने के प्रयास किए जाएंगे।

दशरथ माली//अज़ीमुल्ला खान

7582066951//9179319989

।ब्यूरो रिपोर्ट,,,नीमचदशरथ माली//अज़ीमुल्ला खान7585066951//9179319989

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube