देवस्थानों की भूमियों से छुड़ाया अवैध कब्जा।नीमच जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है संरक्षण

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नीमच 25 अप्रैल 2025कलेक्टर, श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में शासन संधारित मंदिरों की भूमियों का संरक्षण किया जा रहा है इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, मनासा पवन बारिया के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार, कुकडेश्वर द्वारा न्यायालयीन प्रकरणों में गठित दल द्वारा श्री बद्रीनारायण मंदिर, मनासा की ग्राम-ढंढेरी स्थित भूमि सर्वेनम्बर-291 रकबा 1.79 हेक्टर, सर्वेनम्बर-392 रकबा 0.77 हेक्टर, सर्वेनम्बर-393 रकबा 2.280 हेक्टर भूमि पर अतिक्रामक कारूलाल पिता चतरा बंजारा, परसराम पिता नग्गा बंजारा, मोतीलाल पिता चंदा बंजारा, राजेश पिता नग्गा बंजारा, बादर पिता बंशीलाल बंजारा, निवासी-जयसिंह का टांडा एवं ग्राम-फोफलिया स्थित भूमि सर्वेनम्बर-332 रकबा 5.97 हेक्टर एवं सर्वेनम्बर-333 रकबा 0.400 हेक्टर भूमि पर राधेश्याम, जगदीश पिता रोड़ीलाल बंजारा, सारेल्या द्वारा वर्षों से देवस्थान श्री बद्रीनारायण मंदिर, मनासा की भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को छुड़वाया जाकर प्रशासन द्वारा अपने कब्जे में लेकर वर्तमान पुजारी को भूमि का कब्जा दिलवाया गया। उक्त कार्य नायब तहसीलदार, नवीन छलोत्रे के निर्देशन में गठित दल रामदयाल शर्मा, प्रभारी राजस्व निरीक्षक, वृत्त-कुकडेश्वर, राकेश अहीर, प्रवीण कुमावत, हर्षवर्धन चुण्डावत, मुकेश मालवीय पटवारी, द्वारा किया। यह जानकारी मनासा एसडीएम श्री पवन बारिया द्वारा दी गई।

ब्यूरो रिपोर्ट,, दशरथ माली चचोर

अज़ीमुल्ला खान रामपुरा

7582066951==9179319989

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube