महासर्जिकल निःशुल्क शिविर का हुआ आयोजन, 115 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी गई सलाह

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

निःशुल्क मुख्य ईलाज हेतु 16 रोगियों को बस द्वारा नीमच ले गए
दशरथ माली – चीताखेड़ा -23 अप्रैल। बुधवार को बाबा भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी होस्पिटल , नीमच एवं सर्व समाज चीताखेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में महा सर्जिकल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, चिकित्सा परामर्श, जांच, भर्ती एवं आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे 115 मरीज का अलग-अलग डॉक्टर के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें डॉक्टरी सलाह दी गई।
सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर द्वीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में उपस्थित रोगियों को आयोजन की जानकारी देते हुए डॉक्टर मनोज कुमार चंदेल ने बताया कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए उनके द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों की जांच की जा रही है साथ ही जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जाता है। शिविर का उद्देश्य उम्र के साथ बढ़ने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करना और उनके समय रहते पहचान कर इलाज करवाना है।
बुधवार को चीताखेड़ा में मेघवाल समाज धर्मशाला पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर में दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आमजन अपनी जांच व उपचार करवाने के लिए पहुंचे। नर्सिंग स्टाफ डॉक्टर रुबीना और सौरभ, शिविर प्रभारी योगेश शर्मा, राजेश कुमार,एस.के. स्टाफ बंटी जाटव,जीतू रावत, चंद्र भान सिंह राणावत सहित अन्य वरिष्ठ ने विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच का उपचार दिया गया।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube