सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में नीमच जिला प्रदेश में टॉप जिलों में शामिललगातार पांचवी बार नीमच जिले को मिली ए ग्रेड

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नीमच 21 अप्रेल 2025, सीएम हेल्पलाईन पोर्टल्स पर प्राप्त शिकायतो में माह मार्च 25 की ग्रेडिंग में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिला लगातार पांचवी बार ए ग्रेड के साथ प्रदेश में चौथा स्थान पर शामिल हुआ है।
जिला प्रबंधक श्री आशीष जैन ने बताया,कि माह मार्च 25 में 3071 प्राप्त शिकायतो में से संतुष्टि के साथ बंद शिकायतों का वेटेज (60%) में से 49.82 % एवम 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का वेटेज (20%) में से 14.26 % कुल वेटेज 83.80 % के साथ नीमच जिले को ए रेटिंग प्राप्त हुई। समूह बी में 27 जिलो में जिला चौथे स्थान रहा हैं।
उल्लेखनीय है, कि कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर किरन आंजना द्वारा माह में समस्त विभागों की शिकायतों के निराकरण के लिए सतत मॉनिटरिंग की गई। साथ ही शिकायतकर्ता को भी अवगत करवाया। फलस्वरुप आवेदकों द्वारा शिकायतों को संतुष्टि के साथ बंद करवाया गया है इसी का परिणाम है, कि नीमच जिला सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में प्रदेश में चौथा स्थान हासिल कर पाया हैं। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय नीमच जिले के सभी जिला अधिकारियों एवं उनकी टीम तथा सभी अधिकारी कर्मचारियों को दिया हैं।
स.क्र./668/123/मालवीय/फोटो
नरवाई जलाने पर प्रशासन ने की कार्रवाई
नरवाई जलाने पर रेवली-देवली के एक किसान के विरूद्ध अपराध पंजीबद्व
जिले में अब तक 40 प्रकरणों में 1.42 लाख से अधिक राशि का जुर्माना
नीमच 21 अप्रैल 2025,जिला प्रशासन द्वारा नरवाई जलाने के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। रविवार को गांव रेवली- देवली के एक किसान द्वारा अपने खेत में नरवाई जलाने पर कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार तहसीलदार नीमच ग्रामीण द्वारा किसान के विरूद्ध नीमच सिटी थाने में एफ.आई.आर दर्ज करवाई गई है। जिले में नरवाई जलाने पर अब तक कुल 40 प्रकरणों में एक लाख 42 हजार 500 रूपये का अर्थदण्‍ड राजस्‍व अधिकारियों द्वारा आरोपित किया गया है। जिले में म.प्र (वायु प्रदूषण निवारण नियत्रण) अधिनियत 1981 की धारा 19(5) के तहत कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा एक मार्च 2025 से जिले में नरवाई जलाने पर प्रतिबधात्‍मक आदेश लागू किया गया है।
तहसीलदार श्री प्रेमशकर पटेल ने बताया, कि 20 अप्रैल को नरवाई जलाने और इससे आस-पास के खेतों में आग लगने की सम्‍भावना को ध्‍यान में रखते हुए किसान सूरजमल पिता रामेश्‍वर ब्राहमण निवसी रेवली-देवली के विरूद्व बी.एस.एन की धारा 223 के तहत नीमच सिटी पुलिस थाने में अपराध पंजीबृद्व करवाया गया है।इसके अतिरिक्‍त पटवारी श्री रविन्‍द्र सिंह द्वारा नरवाई जलाने सम्‍बधी सूचना नही देने और कर्तव्‍यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर पटवारी को निलम्बित कर दिया गया है।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube